शिवपुरी। जिले के थानों में बदलाव करते हुए एसपी राजेश हिंगड़कर ने आधा दर्जन थाना प्रभारी की पद स्थापना की है। इसमें राघवेन्द्र यादव देहात से सुरवाया थाना प्रभारी। अजय गुर्जर अमोला से पुलिस अधीक्षक कार्यलय, रविन्द्र सिंह सिकरवार सुरवाया से एडी प्रभारी, रामराजा तिवारी बामौरकला से अमोला थाना प्रभारी, रामेंद्र चौहान छर्च से बामौरकला थाना प्रभारी रामेंद्र चौहान छर्च से बामौरकला थाना प्रभारी, रघुवीर सिंह धाकड़ बदरबास से छर्च थाना प्रभारी बनाया है।
पुलिसकर्मियों ने दबी जुवान से कहा कि किस थाने पर कितने दिन रहें कहा नहीं जा सकता। उनका कहना था कि जिस तरह प्रदेश सरकार जल्दी जल्दी तबादले कर रही है, उसी तरह जिले में भी तबादले जारी हैं। माना जा रहा है कि इन तबादलों पर आचार संहिता लागू होने पर ही रोक लग सकेगी।
No comments:
Post a Comment