शिवपुरी से कल निकलेगी भव्य रथयात्रा एवं बाईक रैली | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री सेसई जी (नौगजा) पंचकल्याणक महामहोत्सव के पूर्व महती धर्म प्रभावना के लिए शिवपुरी में आज दिनांक दिनांक 22 नवंबर बुधवार को प्रात: नौ बजे से विषाल बाइक रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री पार्श्वनाथ जिनालय छत्री मंदिर पर समाप्त होगी, जहां से श्री जी की रथ यात्रा अतिशय क्षेत्र श्री सेसई जी के लिए प्रारंभ होगी। 

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 23 से 29 नवंबर 2017 तक श्री 1008 मज्जिनेंद्र आदिनाथ पंचकल्याणक महामहोत्सव श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री सेसई जी (नौगजा) में आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए आज दिनांक 22 नवंबर बुधवार को श्री जी की प्रतिमाएं भव्य रथयात्रा के साथ सेसई जी ले जाई जाएंगी। इस रथयात्रा के पूर्व प्रात: ठीक 9 बजे महावीर जिनालय से बाइक रैली प्रारंभ होगी।

यह रैली गुरुद्वारा चौक, राजेश्वरी रोड़, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, होती हुई सदर बाजार से श्री चंद्रप्रभु जिनालय निचला बाजार पहुंचेगी। वहाँ से यह कस्टम गेट से वापस आकर आर्य समाज रोड़, न्यू ब्लॉक होती हुई हंस बिल्डिंग के सामने से ए. बी. रोड़ होती हुई माधवचौक पर आएगी। जहां से आदिनाथ जिनालय के दर्शन उपरांत विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी रोड़ होते हुए श्री पाश्र्वनाथ जिनालय पुरानी शिवपुरी पहुंचेगी। 

तदुपरांत वहां पुरानी शिवपुरी रोड़ से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय छत्री मंदिर पर आकर यह बाइक रैली समाप्त होकर एक भव्य रथयात्रा का रूप लेगी। श्री जी की रथयात्रा बाइक रैली के  साथ यहाँ से 13 किलोमीटर दूर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सेसई पहुंचेगी। इस रथयात्रा के उपरांत वात्सल्य भोज का भी आयोजन रखा गया है। 

उक्त समस्त कार्यक्रम में समाज के समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं के साथ जैन समाज नवयुवक मंडल  जैन मिलन, महावीर इंटरनेशनल, पुलक जन चेतना मंच, वात्सल्य समूह, वीर सेवा संघ, जैसवाल जैन नवयुवक संघ, जैन सोशल ग्रुप, दिगंबर जैन यूथ क्लब, विमर्श सेवा समिति, शुभकामना परिवार, दिगंबर जैन परिवार सभा, साधु सेवा समिति, बरैयस नवयुवक मंडल, समाज की महिला मंडल जिनमें त्रिषला महिला मंडल, विमर्श महिला मंडल, राजुल महिला मंडल, वीरा महिला मंडल, ऐरादेवी महिला मंडल, महिला जन जागृति मंच, मरुदेवी महिला मंडल, पारस महिला मंडल, पारसनाथ जिनालय पु.षि. महिला मण्डल, महिला जैन मिलन, शुभकामना परिवार एवं पाठशाला परिवार सहित समाज के अन्य मंडल भी षामिल रहेंगें।

पंचकल्याणक आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सकल दिगंबर जैन समाज के बंधुओं से इस बाइक रैली एवं रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।