
आज पोहरी पद्मावती फिल्म का विरोध में पोहरी मैन चौराहे पर सभी समाज के लोगो द्वारा संजय भंसाली का पुतला दहन किया और नारे लगाए। उसके बाद पोहरी में सर्व समाज के लोग ने नारेबाजी करते हुए मैन चौराहे से तहसील तक पैदल यात्रा कर फि़ल्म रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा इस विरोध प्रदर्शन में अचलसिंह, केशब सिंह,अवदेश प्रताप सिंह, बिजय सिंह, शेलेन्द्र सिंह, शेलेन्द्र शर्मा, देबीसिंह जादोंन, भोलू राजाबत भैया ठाकुर, शनि बघेल, हैप्पी शर्मा सहित सभी समाज के लोग एकत्रित थे।