अब अधिकारी बोले: परमात्मा जाने कब सिंध का पानी आएगा

शिवपुरी। शहर की 2 लाख की आबादी के लिए मृगमारीचिका बनी सिंध जलावर्धन योजना 2009 से जनता के बीच सिर्फ और सिर्फ बादों पर शिवपुरी आ रही है। पर इस परियोजना का कोई भी अता पता नहीं दिख करा। अभी तक बस टाईम पर टाईम शिवपुरी बासिंयों को थमा दिखा दिया जाता हैै। 

मड़ीखेड़ा परियोजना से शहर में पानी कब आएगा इसको लेकर ऊहापोह की स्थिति अब तक बनी हुई है। परियोजना में कई डेड लाइन निकल चुकी हैं और 30 जून तक दोशियान कंपनी को शहर तक पानी पहुंचाना है लेकिन अब तक पानी सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट नहीं पहुंचा है। अब तो इस परियोजना पर काम कर रही दोशियान कंपनी के परियोजना अधिकारी एस के मिश्रा से जब पूछा कि क्या 14 जून को पानी सतनवाड़ा आ जाएगा तो वो इसका सीधे-सीधे उत्तर नहीं दे पाए और बोले कि ये तो परमात्मा जाने कि पानी कब आएगा, हम तो काम ही कर सकते हैं। 

विदित हो कि यह वही सिंध जलावर्धन योजना के अधिकारी हैं जिन्होंने मंत्री यशोधरा राजे से वादा किया था कि कम से कम 1 जून तक पानी सतनवाड़ा आ जाएगा, लेकिन अब ये 14 जून की भी दम नहीं भर पा रहे हैं पानी को लाने का जिम्मा भगवान पर छोड़ रहे हैं।