लकड़ी की जगह कंडों की जलाए होली:अंकित अष्ठाना

पोहरी। पोहरी पुलिस थाने पर मंगलवार को होली के त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलायी गई जिसमें लोगो को बड़े हर्ष.उल्लाश एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मानाने की अपील की गईए शांति समिति के दौरान निर्णय लिया गया की प्रत्येक स्थान पर जहा होलिका दहन होना है पुलिस बल तैनात रहेगा।

वही पोहरी एसडीएम अंकित अष्ठाना ने कहा कि लकड़ी की होली न जलाते हुए कंडो की होली जलाए, जिससे पेड़ों को हानि न हो,  वही पानी की किल्लत को देखते हुए रंगो की होली की बजाये  गुलाल की होली मना, शांति समिति की बैठक के दौरान एस.डी.इम अंकित अष्ठाना, तहसीलदार एसडी  कटारे, एस डी ओ पी अशोक घंघोरिया, प्रभारी टी आई शर्मा, हेमा गौतम, किशन सिंह तोमर, मोहन उपाध्याय, दिनेश सिंघल, राकेश गोयल,शेलेन्द्र शर्मा, पप्पु सिठेले, पोहरी के गणमान्य नागरिकए पत्रकार गन एवं पुलिस स्टाफ  उपस्थित रहा।