दो पार्षद आमने सामने: पानी को लेकर जमकर चले जात घूसे

शिवपुरी। शरह के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फिजीकल चौकी क्षेत्र के वार्ड 26 में लगे ट्यूब बैल को जब आज नगर पालिकाकर्मी पाईप लाईन से जोडऩे को आए तो वार्ड क्रमांक 27 की महिलाओं ने नगर पालिका कर्मचारियों को पार्ईप लार्ईन नहीं डालने दी। जबकि वार्ड 26 की महिलायें पाईप लाईन डालने की मांग कर रहीं थी।

इस बात पर विवाद इतना गहराया कि वार्ड 27 और वार्ड 26 की महिलाओं में जमकर जूतम पैजार हो गर्ई। वार्ड 27 की महिलाओं का नेतृत्व वार्ड 28 की भाजपा पार्र्षद अनीता भार्र्गव कर रहीं थी। विवाद बढ़ता देखकर नगर पालिका कर्मियों ने रवानगी डाल दी। खास बात यह रही कि वार्ड क्रमांक 26 के भाजपा पार्षद सुरेन्द्र रजक और वार्ड 27 के भाजपा पार्र्षद हरिओम नरवरिया कहीं मौैके पर नहीं दिखे।

पार्ईप लार्ईन डालने को लेकर दोनों पार्षदों में समन्वय है। जबकि वार्ड 28 की पार्र्षद अनीता भार्गव और उनके पति पूर्व पार्र्षद अजय भार्र्गव पार्ईप लाईन डालने का विरोध कर रहे हैं। 

सिद्धेश्वर मैैदान प्रांगण में विधायक निधि के बोर से वार्ड क्रमांक 26 और वार्ड क्रमांक 27 में पेयजल सप्लार्ई की जाती है। इन दोनों वार्र्डो के पार्र्षद भाजपा के सुरेन्द्र रजक और हरिओम नरवरिया है। वार्ड 26 के पार्षद सुरेन्द्र रजक इस बोर के जरिये अपने वार्ड के उन लोगों को पेयजल सप्लाई करना चाहते हैं जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 

इसी लिए उन्होंने पार्ईप लार्ईन बढ़ाने के लिए मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार से निवेदन किया, चूंकि इस बोर से वार्ड 26 और 27 में सप्लार्ई होती है और वार्ड 27 के पार्र्षद हरिओम नरवरिया को भी कोर्ई आपत्ति नहीं है। इस कारण मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार  ने पाईप लार्ईन बढ़ाने की अनुमति दे दी। लेकिन वार्ड 28 की पार्र्षद अनीता भार्र्गव वार्ड 27 में निवास करती है और उनका मानना है कि पाईप लार्ईन बढ़ाने से उनके क्षेत्र में पेयजल की सप्लार्ई प्रभावित होगी। 

इस कारण उन्होंने पाईप लार्ईन बढ़ाने का विरोध किया और यहां तक अल्टीमेटम दिया कि यदि पाईप लाईन बढ़ार्ई गर्ई तो वह आत्मदाह कर लेंगी। लेकिन उनकी धमकी से बेपरवाह नगर पालिका प्रशासन ने पाईप लार्ईन बढ़ाने के लिए मौके पर पार्ईप भेज दिए और नगर पालिका कर्मी आज जब पार्ईप लार्ईन डाल रहे थे तो वार्ड 27 की जनता के साथ वार्ड 28 की पार्षद अनीता भार्र्गव और उनके पति अजय भार्गव मौैके पर पहुंच गए और उन्होंने पार्ईप लार्ईन डालने का विरोध शुरू कर दिया।

लेकिन वार्ड 26 की महिलायें पार्ईप लार्ईन बढ़वाने के लिए मौके पर थी और उन्हें लग रहा था कि पार्ईप लाईन बढ़ाने से उनके घरों में पानी पहुंचेगा। इसलिए जब पार्षद अनीता भार्र्गव ने पाईप लार्ईन बढ़ाने का विरोध किया तो वार्ड 26 की महिलाओं ने इसकी मुखालपत की और परिणाम यह हुआ कि दोनों वार्र्डो की महिलायें आमने सामने आ गर्ई और देखते ही देखते जूतम पैजार शुरू हो गई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!