बेचने की फिराक में गांजा लिए बैठा एक युवक दबोचा

करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के कस्बा दिनारा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने एक युवक को दबौच लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी मौके से भागने में भी सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नंदू केवट गांजा बैचने की फिराक में है। इस पर नंदू के मकान में छापा मारा और घर में रखा एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी नंदू केवट को गिर तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी राजकुमार पाल फरार हो गया है। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पाल के घर में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है जिसे वह बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने जब छापा मारा तो सूचना सत्य पार्ई गर्ई। पुलिस ने 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!