
जानकारी के अनुसार बीते रोज सुबह सपना पुत्री रामदीन धाकड़ उम्र 17 वर्ष अपने घर के पास में स्थिति माता के मंदिर पर दर्शन करने गई हुई थी। तभी पास में ही रहने बाला आरोपी रघुबीर परिहार मिल गया और किशोरी से कहने लगा कि तू मंदिर क्यों जाती है माता तुझे क्या देती है जो भी चाहिए में दूंगा। जिसपर किशोरी ने उक्त मनचले की बात को अनसुना कर जाने लगी तो आरोपी ने किशोरी का हाथ पकडक़र उसके साथ अश्लील छेडछाड़ कर दी।
किशोरी ने जब विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी के गाल पर थप्पड़ भी मार दिया। किशोरी रोते-रोते घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया। परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 ताहि 8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।