तहसीलदार की शिकायत करने पर किसान की ठसाई

शिवपुरी। पिछोर तहसील के ग्राम रामपुरा के कृषक विरण लोधी ने अपनी कृषि भूमि की नकल न मिलने से परेशान होकर जब सीएम हेल्पलाईन के नंबर 181 पर तहसीलदार की शिकायत की तो तहसीलदार मिश्रा ने उक्त कृषक को घर पर बुलाकर हडक़ाया तथा उसे गालियां दी। इसकी शिकायत उक्त कृषक ने कल पिछोर में जनसुनवाई के दौरान एसडीएम संजीव जैन से की। बताया जाता है कि एसडीएम ने इस मामले में तहसीलदार को बुलाकर उसे समझाईश दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक लंबे समय से तहसील में आवेदन देकर अपनी कृषि भूमि की नकल मांग रहा था, लेकिन जब उसे नकल नहीं मिली तो परेशान होकर उसने सीएम हेल्प लाईन में शिकायत कर दी। 

इसकी जानकारी जब पिछोर तहसीलदार सुनील शर्मा को मिली तो कृषक विरण लोधी का कहना है कि तहसीलदार ने उसे बुलाकर उसे गालियां दी तथा कहा कि यदि उसने अपनी शिकायत वापस नहीं ली तो उसे इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे। शिकायत कर्ता के अनुसार जनसुनवाई में एसडीएम संजीव जैन ने तहसीलदार को बुलाकर उससे कहा कि ऐसे मामलों में लापरवाही की तो उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।