पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश करौली में 118mm दर्ज हुई है। पूर्वी राजस्थान में बारिश का यह दौर अभी भी अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।
Social Plugin