शिवपुरी। पालक संघ के अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सत्र से निजी प्रकाशक की किताबों पर रोक, प्रवेश शुल्क पर प्रतिबंध सहित अन्य मांगो को लेकर पालक संघ शुक्रवार को दोपहर करीब 11 बजे एडीएम जेएडयू शेख से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेगे।
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि शहर के निजी स्कूल अपनी मनमानी कर निजी प्रकाशकों की किताबें पाठ्यक्रम में शामिल कर लेते जो कि एनसीआरटी व माध्यमिक बोर्ड भोपाल की किताबों से कहीं अधिक मंहगी है और नियम विपरीत है फिर भी अपने हित को सांधते हुए निजी स्कूल संचालक हर वर्ष ऐसे ही कृत्य को अंजाम देते हैैै।
ऐसे में आमजन अपने बच्चें को इन स्कूलों में अध्ययन ही नही करा पा रहे। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन की अपील की जाएगी कि अगले सत्र से एनसीआरटी के किताबे व स्कूल बस की फीसे कम करने सहित प्रवेश शुल्क पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाए।