शिवपुरी। प्रशासन के अधिकारियों शहर में दूध डेयरियों और मिष्ठान के प्रतिष्ठानो पर छापा मार कार्यवाही कर जांच हैतु सैंपल भरने की कार्यवाही चल रही थी इस छापामार कार्यवाही में अभी तक छोटी दुकानो को निशाना बनाया जा रहा था।
शिवपुरी सामाचार डाट कॉम ने इस कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए खबर प्रकाशित की बडी दुकान बडा.......हम क्यो जाए कार्यवाही करने इस खबर पर से चेता प्रशासन ने आज शहर की दो बडे मिष्ठान विक्रेताओ को जांच की जद में ले लिया है।
प्रशासन की टीम ने पहली कार्रवाई प्रेम स्वीट्स पर की जहां से मलाई बर्फी का सै पल लिया गया वही मधुरम प्रतिष्ठान से खोपरा बर्फी सहित बरक का सै पल लिया गया।
पिछले तीन दिनो से लगातार इस छापामार कार्रवाई से खाद्य विक्रेताओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है वही शहर के कई प्रतिष्ठान तो इस कार्रवाई के डर से गुरूवार को बंद देखे गए।
ज्ञात रहेे कि प्रशासन की टीम ने मंगलवार को शहर भर से 6 प्रतिष्ठानों तथा बुधवार को शहर के 5 प्रतिष्ठानों पर सै पलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। उक्त कार्रवाई कलेक्टर राजीव दुबे के निर्देशन में की जा रही है।
सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेजें जाएगेें। जांच में जो नमूने फैल होगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मान सिंह रावत, पीओ डूडा भारत भूषण पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी अवद्येश कुशवाह, नायब तहसीलदार नीलम पटसारिया व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा मौजूद थे।