चुटकी बजाते ही हल होंगी इस पंचायत की समस्याए

0
शिवपुरी। कहा जाता है राजनीति में अच्छे लोगो की बस की बात नही है परन्तु अब समय बदल रहा है। राजनीति में सेवा करने के उद्देश्य से युवा भी मैदान में उतर रहे है। एक ऐसे ही युवा जो पत्रकार भी है वे अपने गांव को हाईटैक बनाने के उद्देश्य से सरपंची के चुनाव में उतरे है।

पोहरी विधान क्षेत्र में बैराड से मात्र 6 किलो मीटर दूर है अमरपुर पंचायत इस पंचायत में अमरपुर, धतुरा, अमरपुर, पीपलौदा, वैहरगमा, सरकारपुरा और किशोरी पुरा गोंव आते है

इस ग्राम पंचायत अभी तक कोई भी विकास कार्य में नही है,अमरपुर को छोडकर किसी भी इस पंचायत के किसी भी गांव में सीसी सडके और पानी की सुविधाए बिजली,और मर्यादा अभियान यह शर्म से मर चुका था। कुल मिलाकर इस पंचायत में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है।

अपने गांव की इस स्थिती को देख बैराढ के एक युवा पत्रकार सतेन्द्र उपाध्याय अब यहां से सरपंच का चुनाव लड रहे है। यह पत्रकार बैराड क्षेत्र में अपने लेखन और सक्रियता के लिए पहचाना जाता है।

इन्होने कहा कि अब मेरी पंचायत भी हाईटैक होगी और यहां की समस्याए में चुटकी बजाते हल कर दूंगा। मेंरे पास मेरी पंचायत के विकास का एक हाईटैक प्लान है।

अगर जनता ने मुझमें विश्वास किया और में विजयी रहा तो यह पंचायत शिवपुरी जिले की मॉडल पंचायत होगी। पंचायतो को सरकार ने कितनी शक्ति दे रखी है यह किसी भी सरपंच का जानकारी नही है। वे तो अपनी शक्ति भ्रष्टचार करने में लगाते है।

सतेन्द्र के समर्थको का कहना है कि सतेन्द्र में जनता की समस्याओं को अपनी कलम के माध्यम से शासक-प्रशासक के समक्ष पहुचाकर उनका निदान करने की क्षमता भी भरपूर है ऐसे में यह प्रतीत होता है कि जनता के बीच ना केवल एक जनप्रतिनिधि बल्कि एक  साधारण व्यक्त्वि के रूप में सत्येन्द्र की प्रतिभा को ग्रामवासी भी मानेंगें।

पूरे ग्रामीण क्षेत्र में यह जनचर्चा जोरों पर है कि सत्येन्द्र ने हमेशा जन-जन के साथ समान व्यवहार और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से लिया है और उनके गांव का अब भाग्य बदलने वाला, क्यो कि अब सत्येन्द्र आने बाला है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!