कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के एक युवक को शराब का नशा करना उस समय मेहगा पड़ा जब वह शराब के नशे में सिंध नदी के पुल से नीचे धुत्त जा गिरा। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम अनंतपुर निवासी राजकुमार रघुवंशी पिता अमर सिंह रघुवंशी उम्र 55 साल शराब पीने का आदि है और वहीं शराब उसकी मौत का कारण भी बन गया। ,
बताया गया है कि मृतक बीती रात 10 बजे ग्राम पचावली में शराब पीने के बाद पैदल ही अपने गांव आ रहा था तभी ग्राम पचावली और अनंतपुर के बीच बनी सिंध नदी के सकरे पुल से नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
हालांकि अभी घटना में पुल से नीचे गिरने का कारन स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की सूचना पर लुकवासा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया मृतक राजकुमार को पीए के लिए कोलारस ले जाया गया है।