शिवपुरी। दहेज मुक्त अभियान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विचार मंच द्वारा समर्थन प्रदान किया गया है। गत दिवस नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष हरीशंकर धाकड़ ने अपनी पूरी टीम के साथ दहेज मुक्ति सामाजिक संगठन के द्वारा चलाए जा रहे दहेज मुक्ति पहल के अंतर्गत आयोजित रैली को अपना समर्थन दिया।
उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि यह एक सामाजिक पहल है इससे अन्य संगठनो को भी खुलकर समर्थन देना चाहिए ओर दहेज आज सभी वर्ग के व्यक्तियो के लिए एक विकराल समस्या है जिसके कारण बेटीयो की हत्या की जा रही है।
इस समर्थन मे उनके साथ नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कावेन्द्र यादव, तारा चन्द्र राठौर, रामसेवक किरार, पुरूषोत्तम धाकड़, राहुल रावत, बादल किरार, संजय धाकड़, हरी सिंह, अजय सिंह सिसोदिया, सुशील, केशव, दोलत, रवि, बल्ली चौधरी, अमन, गोलू, नीरज, माधव, सुनील, दीपक, अरविंद, सुरेंद्र, धर्मेन्द्र, मोनू, कमल किशोर, सुखदेव, बिष्णु, देवेंद्र, अनिल आदि ने नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से रैली को समर्थन प्रदान किया।