अभी योजना पूर्ण होने में 2 साल और,जलावर्धन को लेकर जल आन्दोलन की बैठक 7 मार्च को

शिवपुरी-शहर में बंद पड़ी जलावर्धन योजना को लेकर सोसायटी फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट के अध्यक्ष एड.पीयूष शर्मा एवं जल आन्दोलन समिति के द्वारा इस योजना के पूर्ण क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन कल 7 मार्च को आदर्श नगर स्थित जल आन्दोलन कार्यालय पर दोप.1 बजे किया गया है।

इस बैठक में सभी समाजसेवी संस्थाऐं व जल आन्दोलन से जुड़े सदस्यों से बैठक में शामिल होने की अपील की गई है ताकि आगामी समय में जल आन्दोलन द्वारा जलावर्धन योजना की पूर्णता को लेकर रूपरेखा बनाई जा सके। 

दो बार कोर्ट ऑफ कंटेप्ट फिर भी लटकी अधर में योजना
यह सिंध से पानी लाने के  आंदोलन और कोर्ट का सहारा भी लेना पड रहा है। सोसायटी फॉर पब्लिक इंट्रेटस्ट के अध्यक्ष एड.शर्मा ने इस योजना की पूर्णता को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया। 

समाज सेवी संस्थाओ को दिया सुक्षाव के लिए आमत्रंण 
ऐसी स्थिति में शुद्ध पेयजल के लिए शहर में मची भीषण त्राहि-त्राहि के मद्देनजर जल आन्दोलन संचालन समिति पुन: आन्दोलन प्रारंभ करने की ओर अग्रसर होकर दिनांक 7 मार्च 2017 को दोप.01 बजे आदर्श नगर स्थित जल आन्दोलन कार्यालय पर एक विशाल बैठक का आयोजन कर रही है। जिसमें शहर के सभी समाजसेवी संस्थाओं को विशेष रूप से अपने सुझाव और विचारों को लेकर उपस्थिति होने की अपील की है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!