ग्वालियर बाइपास से गुना वाईपास सडक़ का होगा निर्माण:2 करोड स्वीकृत

शिवपुरी। शहर के मध्य से गुजरने वाली एबी रोड,ग्वालियर बाइपास से गुना बाइपास तक सडक का निर्माण और सौंदर्यकरण होगा। इसके लिए बजट 2 करोड रूपए का बजट स्वीकृत किया गया है। बताया जा रहा है कि इस सडक का निर्माण जल्द ही शुरू होगा। 

जैसा कि विदित है कि शिवपुरी शहर का प्रवेश द्वार गुना बाइपास से ग्वालियर बाइपास सडक जो एबी रोड कहलाती है। यह सडक़ एनएचएआई की थी लेकिन अब इसके रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौप दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार को भोपाल में हुई सडक़ों की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव पास हो गया है। और इसके निर्माण के लिए 2 करोड का बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है। 

चार महीने में बनेगी सडक़ 
प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग प्रमोद अग्रवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। अब एनएचआई नहीं लोक निर्माण विभाग इस सडक़ को बनाएगा और मेंटेनेंस भी करेगा। 4 महीने में बनकर कंपलीट होगा। 
यशोधरा राजे सिंधिया, केबीनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन