
जानकारी के अनुसार महाराज पुत्र कंवलिया जाटव उम्र 48 वर्ष निवासी बिलोकलां किसी काम से कोर्ट आया हुआ था। प्यास लगने पर महाराज मंगलम के पास में स्थिति प्याऊ पर पानी पी रहा था। तभी पास में ही सुरेन्द्र शर्मा निवासी पीएसक्यू लाईन आ गया और जेब में से पर्स चोरी करने लगा। जेब में हाथ डालने की भनक महाराज को लग गई तो वह चिल्लाने लगा। जब तक पब्लिक ने चोर को पकडक़र जमकर 'खबर' ली।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक नशे का आदि है। जो चोरी करते वक्त भी नशे की हालात में था। पब्लिक युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379,511 ताहि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।