पोहरी तहसील की पहली शौच मुक्त पंचायत होगी बेहटा

पोहरी। जनपद पोहरी के अंतर्गत आने बाली ग्र्राम पंचायत बैहटा शोच मुक्त पंचायत घोषित की गई है। प्रधानमंत्री की देश भर मै चलाई जा रही योजना स्वच्छ भारत अभियान एवं मर्यादा अभियान के तहत प्रत्येक गांव व शहर में शोचालय होना अनिवार्य है। जिसक ग्राम पंचायत बैंहटा के सरपंच मुकेश धाकड और उनके सहयोगीयो के अथक प्रयासो के बाद शौचालय का निर्माण कराकर ग्राम पंचायत बैंहटा शोच मुक्त हो गई है।

इसके लिए ग्राम पंचायत बैंहटा मे ओडी एफ  करने का कार्यक्रम कल रखा गया है जिसमे अतिथियो को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम मे कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, पोहरी क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती, जनपद अध्यक्ष प्रधु न वर्मा, उपाध्यक्ष अरविन्द वर्मा चकराना, जिला पंचायत सीईओ डीके मोर्य, एसडीएम पोहरी मुकेश शर्मा,तहसीलदार पोहरी शिवदत्त कटारे, सचिव-सरपंच और ग्रामबासी उपस्थित रहेगें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!