बस संचालक लड्डू सरदार की सडक़ हादसे में मौत

पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के उपजेल के पास श्योपुर रोड़ पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की लाश को उठवाया और इसकी शिनाक्त बस संचालक लड्डू सरदार के रूप में हुई। पुलिस ने लाश का पीएम कराकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज लड्डू सरदार उम्र 35 वर्ष अपनी डिस्कवर बाइक क्रमांक एमपी 33 एमजी 4740 पोहरी से अपने गांव चक गड़ला जा रहा था। जेसे ही वह जेल के सामने पहुॅचा उसकी बाईक एक पेड़ से जा टकराई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। 

यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि लड्डू पुत्र विश्वजीत सरदार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना स्थानीय ग्राम पंचायत सचिव धीरज सिंह ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर लाश का पीएम कराकर मामले की जांच में जुट गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!