
जानकारी के अनुसार बीते रोज बीते रोज ऐजवारा गांव के तालाव के पास बकरी चर रही थी। तभी एक विशालकाय लगभग 12 फिट के अजगर ने एक बकरी के बच्चे को दबौच लिया। जिसे देख कर साथी बकरीयों ने भागना शुरू कर दिया। बकरीयों को भागता देख युवक ने पास में जाकर देखा तो एक बकरी के बच्चे को अजगर जकड़ कर बैठा है। उक्त बात की सूचना युवक ने फोरेस्ट रेंज रन्नौद को दी।
रन्नौद फारेस्ट टीम के प्रभारी बीरेन्द्र रघुवंशी अपने साथी उत्तम शर्मा,पुरूषौत्तम शर्मा और पवन ओझा के साथ मौके पर पहुॅचे और तीन घण्टे की मस्सक्कत के बाद अजगर की पकड़ से बकरी को आजाद कराया पर तीन घण्टे अजगर की पकड़ में रहने से बकरी ने दम तोड़ दिया। फोरेस्ट टीम ने अजगर को पकड़ कर बौरे में बंद करके अपने साथ ले गये और ले जाकर भरका के जंगल में छोड़ दिया।