
समाज का विकास करना ही मेरा लक्ष्य है और ाविष्य की कई योजनाऐं बनाई है जिसको समाज केे साथ लेकर पूर्ण करना है समाज की एक और धर्मशाला बनाने का मेरा छोटा सा प्रयास है इस कार्य के लिए पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल ने जो समर्थन और संबल मुझे दिया वह निश्चित रूप से भविष्य में समाज के लिए कारगर साबित होगा।
उक्त वक्तव्य दिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजीत कुमार अग्रवाल (ठेईया)ने जो स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल समाज में पदभार ग्रहण करते हुए समाज के विकास का संकल्प लेकर अपने कार्य में जुट गए।
यह मनोनयन चुनाव अधिकारी गोपालकृष्ण चौधरी द्वारा जारी चुनावी प्रक्रिया के तहत हुआ और मतदान के दौरान अध्यक्ष पद पर अजीत जैन ठेईया सहित उनकी नवीन कार्यकारिणी का चयन किया गया।
इस दौरान समाज की नवीन कार्यकारिणी ने भी पदभार ग्रहण किया जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र बंसल(नीम वाले), उपाध्यक्ष राजीव जैन(लुकवासा वाले), महामंत्री हरिओम जैन चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय बंसल, सहमंत्री विवेक जैन(सेठ), प्रचार मंत्री श्याम गुप्ता(चैनू)भटनावर वाले शामिल रहे। इस दौरान समाज के पूर्व अध्यक्ष भरोसीलाल गुप्ता, चौधरी रीतेश जैन, अनूप गोयल (ककरौआ वाले),निर्मल गुप्ता, सोनू पंसारी, ललित मोहन गोयल सोनू, संतोष सिंघल( ाटनावर वाले), विजय जैन(सोनू), आदेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नरेश गुप्ता बैराढ़ वाले, अंकित गोयल सहित समस्त मध्यदेशीय अग्रवाल समाज ने नवीन कार्यकारिणी को वर्ष 2016-17 के लिए बधाई व शुभकामनाऐं दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया।