पुरूषों की बजाये महिलाये ज्यादा क्षमताबान होती है:सिंधिया

शिवपुरी। जिंदगी में आगे बढऩे के लिए प्रतिस्पर्धा और एक दूसरे से संवाद बहुत जरूरी है। लेकिन इस दौड़ में यह भी आवश्यक है कि युवा अपने बचपन के आनंद को लेना न भूलें क्योंकि बांकी की जिंदगी बहुत कठिन होती है। उक्त उदगार पूर्व केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रोटरी राईजर्स क्लब के युवा शक्ति सम्मान समारोह में मु य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीआरपीएफ के सेकेण्ड इन कमाण्ड याज्ञवेन्द्र सिंह ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथ सिंह यादव की उपस्थिति रही। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षा और खेल में प्रतिभावान विद्यार्थियों और उनके गुरूजनों को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने उदबोधन में कहा कि यह खुशी की बात है कि आज के समारोह में स मान प्राप्त करने वाले बच्चों से अधिक बच्चियों की सं या है। इससे जाहिर है कि लड़कियां और महिलायें अधिक क्षमताबान होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाईश देते हुए कहा कि यह समय उनके लिए खेल और शिक्षा में निवेश का समय है। 

यदि उन्होंने ठीक ढंग से निवेश किया तो उनकी प्रतिभा पौधे से रूपांतरित होकर बटवृक्ष के रूप में परिवर्तित होगी। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि बच्चों के साथ-साथ उनके शिक्षकों का स मान और उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में उपयोगी पौधे दिए जाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि पर्यावरण हमारी बहुत बड़ी अमानत है जो हमें कुछ न कुछ अवश्य देती है। 

अध्यक्षता करते हुए सीआरपीएफ के सेकेण्ड इन कमाण्ड याज्ञवेन्द्र सिंह ने युवाओं से कहा कि वह अपनी शक्ति को पहचानें और अपनी रचनात्मक तथा सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करें। उन्होंने कहा कि आज का यूथ कल ड्राईविंग फोर्स बनेगा। युवा शक्ति के इस परिवर्तन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है जो युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर समाज के नव निर्माण में आगे आयें। प्रारंभ में अतिथियों के स मान के बाद उनके स्वागत में उदबोधन सिद्धार्थ लढ़ा ने दिया। 

कार्यक्रम में रोटरी राईजर्स के अध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह के मंचासीन अतिथियों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव और राहुल गंगवाल भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन की रस्म कपिल भार्गव ने निर्वाह की। जबकि कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा और राजेश बिहारी पाठक ने किया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!