
प्रारंभ में पुजारी ने श्री सिंधिया के माथे पर तिलक लगाया और आरती के पश्चात आयोजकगणों ने श्री सिंधिया का माल्यार्पण और माँ की चुनरी भेंट कर स मानित किया। आरती के पश्चात श्री सिंधिया ने प्रसाद गृहण किया।
इस अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी के संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, अनुराग जैन, सीएमओ सौरभ गौड़, नीलेश सिकरवार, राजेन्द्र शिवहरे सहित कंाग्रेस नेता मुन्नालाल कुशवाह, पदम चौैकसे, राकेश गुप्ता, के.एल राय, कपिल भार्गव, सोनू कुशवाह, अजय गुप्ता, सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।