शिवपुरी। इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम ठाटी में कल दोपहर गांव के एक युवक करतार जाटव ने घर के बाहर छपरा में सो रहे 14 वर्षीय बालक के साथ आप्राकृतिक कृत्य कर दिया।
जिसे बालक के परिजनों ने देख लिया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इस घटना की शिकायत पीडि़त बालक ने थाने पहुंचकर दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377 सहित 3/4 पीसीएसओ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।