
जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्ततम बाजार में स्थित फेशन पॉइन्ट पर पांच महिलायें झुण्ड बनाकर आ गर्ई और एक-एक करके कपड़े देखने लगी। जब इन महिलाओं द्वारा कपड़े देखने के साथ एक-एक जोड़ी पेंट शर्ट अपने बैग में रखना शुरू कर दिया जो सीसी टीव्ही कैमरे में कैद हो गया।
जब महिलाओं की दुकानदारों ने तलाशी ली तो सामान महिलाओं से बरामद हुआ। पूछताछ में इन महिलाओ के अपने नाम दिलखुश, रिमेश और पुरूषी निवासी ग्राम हड़दा जिला कोटा राजस्थान बताया है। दुकानदारों ने इस बात की शिकायत डायल 100 को की। जहां से डायल 100 महिलाओं को पकड़ कोतवाली पहुंचा दिया गया।