
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षैत्र के ग्राम धामनटूक में दीप्ती पुत्री राजाराम धाकड़ उम्र 16 वर्ष अपने घर में अकेली थी तभी पीछे पहाड़ के पास से आरोपी गोलू उर्फ दानवीर यादव आ गया। दोनो प्रेमी युगल रौमांस कर रहे थे तभी किशोरी की भाभी आ गई। जिसने गोलू को दे ाकर चीखना शुरू कर दिया। जब तक परिजन आ गये और गोलू को कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने किशोरी की रिर्पोट पर आरोपी गोलू के खिलाफ धारा 354,454 ताहि 7/8 पीसीएसओ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।