शिवपुरी। शहर के माधव चौक चौराहे के पास पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे निवासरत एक युवक ने रिश्तो को तारतार करते हुए अपनी बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने अपनी बड़ी बहिन के साथ पेचकस से मारपीट कर दी। युवती ने इस बात की शिकायत कोतवाली पुलिस को की। पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे निवासरत रानी पुत्री राजू शर्मा परिवर्तित नाम उम्र 31 वर्ष अपने घर में नहा रही थी। तभी आरोपी भाई विपिन शर्मा आ गया और अपनी बड़ी बहन को बिना कपड़ो के देखकर नियत फिसल गई और अपनी बड़ी बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी।
जब बहन ने विरोध किया तो आरोपी भाई ने पेचकस से हमला कर दिया जिससे बहन घायल हो गई। युवती ने यह बात अपनी माँ को बताई। मॉँ युवती को लेकर कोतवाली पहुॅची जहॉ युवती की रिर्पोट पर आरोपी भाई विपिन के खिलाफ धारा 354 सी,324,506 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।