
श्रीमंत सिंधिया ने इस दौरान सिंधिया राजवंश की छत्रियों एवं नेशनल पार्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन एवं बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है।
उन्होंने आए छात्र-छात्राओं से कहा कि वे जो भी कोई कार्य करें उसे पूर्ण समपर्ण, निष्ठा के साथ करें। उन्होंने शिवपुरी में संचालित शिवपुरी क्रिकेट एकेडमी आदि के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के भी जवाव दिए।
छात्र-छात्राओं का दल विवेक अग्रवाल और अर्चना क्षेत्रपाल के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण (एज्यूकेशनल टूर) पर निकला है, जो छत्रियों के साथ जिले में स्थित विभिन्न स्थानों का भी भ्रमण करेंगा। इस दौरान विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, छत्री अधिकारी अशोक मोहिते सहित अधिकारीगण साथ थे।