तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये विशेष ट्रेन रामेश्वर रवाना, यशोधरा ने दिखाई हरी झण्डी

शिवपुरी। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज 270 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम् की यात्रा के लिए विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर उनकी सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए दी। 

श्रीमती सिंधिया ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी धर्मों एवं समाज के बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के माध्यम से तीर्थ यात्राएं कराई जा रही है। इसका श्रेय मध्यप्रदेश सरकार को जाता है। 

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराकर राज्य सरकार पुण्य का काम कर रही है। इस अवसर पर उन्होनें प्रत्येक कोच में जाकर तीर्थ यात्रियों का कुशल क्षेम पूछा और उन्हें तीर्थयात्रा सहित दीपावली की शुभकामनाए दी।

इस मौके पर विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, कलेक्टर  ओम प्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी, अतिरिक्त कलेक्टर नीतू माथुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (पुलिस) जी.डी.शर्मा, स्टेशन प्रबंधक मीणा और रामेश्वम् यात्रा पर जा रहे तीर्थ यात्रियों के परिजन आदि उपस्थित थे।