
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी माथुर द्वारा भगवान चित्र गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाज बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को इस प्रकार परिचय स मेलन आयोजित किया जाना आवश्यक है। जिससे शादी विवाह में होने वाले व्यर्थ के व्यय से बचा जा सकता है साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया। भूकंप क्यों आते हैं।
मौसम की जानकारी कैसे ली जाती है। टीव्ही पर कार्र्यक्रम कैसे आते हैं। एवं पर्यावरण संबंधी जानकारी उपस्थित लोगों को दी। युवक युवती परिचय स मेलन में 64 युवतियों एवं 198 युवकों द्वारा मंच पर आकर अपना परिचय दिया। मु य अतिथि कृष्णमुरारी माथुर का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स मानित किया गया।
स मेलन में शिवपुरी के अलावा गुना, अशोकनगर, रावगढ, राधौैगढ, ग्वालियर, मुरैना, छवड़ा, कोटा से भी सैकड़ों लोगों द्वारा उपस्थिति दर्ज करार्ई गर्ई कार्र्यक्रम का मंच संचालन आदित्य सक्सैना एवं अपूर्वा श्रीवास्तव द्वारा किया कार्र्यक्रम के उपरांत सहभोज का आयोजन किया गया।