शिवपुरी। कलेक्टर के निर्देश के बाद भी पोहरी के अस्पताल में काम न कराने वाले ग्रामीण यांत्रिकी विभाग पोहरी के सहायक यंत्री को नोटिस देने के निर्देश ईई को दिए गए हैं। कलेक्टर राजीव दुबे ने सोमवार को बैठक के दौरान मर मत कार्य के लिए दिए गए निर्देशों को गंभीरता से न लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टोरेट कार्यालय में बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी टीएल बैठक को पूरी गंभीरता से लेए बैठक में जो दिशा-निर्देश दिए जाते है। उनका पूरी तरह से अमल कर आवेदन-पत्रों के निराकरण में गति लाए।
बैठक में कलेक्टर ने जननी सुरक्षा पेंशन योजना के लंबित प्रकरणों में कार्ययोजना तैयार कर एक सप्ताह में राशि भुगतान की कार्रवाई किए जाने के मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि इस योजना में हितग्राहियों को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता समय पर मिल सके। इसके लिए जच्चा-बच्चा का कार्ड बनाते वक्त ही गर्भवती महिला का खाता खोलने की कार्यवाही शुरू कर दी जाए।
जिससे प्रसूति के तत्काल बाद मिलने वाली राशि प्रसूता के खाते में जमा की जा सके। उन्होंने निराश्रित हितग्राहियों को पेंशन राशि का एरियर्स का भुगतान न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस माह में भुगतान करने के निर्देश दिएए भुगतान न करने की स्थिति में संबंधित जनपद पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निराश्रित पेंशन की राशि जमा करने में डाकघर द्वारा रुचि न लेने पर बचत खातों को एक अभियान के रूप में बैंकों में स्थानांतरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस कार्य में बैकर्स भी रूचि लेकर खाते खुलवाने में सहयोग करें।
