शिवपुरी। प्रदेश मे हो रही झमाझम बारिश के बाद भी अभी तक मडीखेडा डेम अपने निर्धारित लक्ष्य तक नही भरा है। परन्तु टरवाईनो को रमा करने के उद्देश्य से मडीखेडा डेम प्रशासन ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मडीखेडा डैम में जलस्तर कम होने के कारण लंबे समय से बिजली उत्पादन नहीं किया जा रहा था इस कारण टरबाइन बंद थे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना के चलते डैम प्रबंधन ने टरबाइनों को रमा करने इन्हें रोजाना तीन घंटे चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
रविवार की देर शाम से टरबाइन चालू कर तीन घंटे के लिए बिजली का उत्पादन चालू कर दिया गया है फि लहाल रविवार से चार दिन तक तीन घंटे के लिए टरबाइन चलाने की अनुमति प्रदान की गई है इन तीन घंटों में 20 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है।
मडीखेडा के कार्यपालन यंत्री महासिंह परस्ते के अनुसार टरबाइन पिछले लंबे समय से बंद थे इसके चलते टरबाइन की आरएम वैल्यू विद्युत उत्पादन क्षमता कम हो जाती है आने वाले समय में अत्यधिक बारिश की संभावना के चलते टरबाइन को रमा किया जा रहा है। ताकि यदि डैम के ओव्हर लो की संभावना बनती है तो बिजली का उत्पादन शुरू किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार डेम प्रबंधन का इस साल का भराव लक्ष्य 346.25 मीटर का लक्ष्य तय किया है। अभी डैम का जलस्तर 339.15 मीटर तक पहुंचा है इस लिहाज से लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी भी डैम में 7.15 मीटर तक पानी भरना होगा।
