शिवपुरी। एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि बीते रोज एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी को एक सूचना मिली कि एक चोरी की घटना के बाद जारी हुए सीसीटीवी फुटेज से मिलता हुआ एक व्यक्ति पुराने बस स्टैण्ड के पास घूम रहा है।
इस पर से एसपी कुर्रेशी ने तुरंत कोतवाली टीआई संजय मिश्रा को उक्त व्यक्ति की तस्दीक करते हुए पकडऩे के निर्देश दिए। इसके बाद टीआई मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हुलिया के आधार पर जब युवक को पुलिस ने दबौच लिया।
पकड़े गए युवक का मिलान सीसीटीवी फुटेज से किया तो युवक की पहचान शातिर चोर राजू (30)पुत्र कमरिया पारदी निवासी चक कनेरा थाना धरनावदा जिला गुना हाल ग्राम चिटोरा थाना सतनवाड़ा जिला शिवपुरी के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में चोर ने शहर की आधा दर्जन से अधिक चोरियों को करना कबूला है जिस पर से पुलिस ने चोर की निशानदेही पर एक एलर्ईडी, एक लैपटॉप, दो चांदी के सिक्के, तीन घरेलु सिलेंडर सहित करीब डेढ़ लाख का माल बरामद किया हैै।
चोर को पकडऩे में टीआई मिश्रा के अलावा उनि सुरेश शर्मा, उनि आरसी दोहरे, आरक्षक सुरेन्द्र पाराशर, संतोष वैश, जितेन्द्र रायपुरिया, विशाल परिहार, मदनमोहन व रामजी पाराशर की मु य भूमिका रही।
