शिवपुरी। जिले की पेाहरी तहसीलदार पर सोमवार की देर शाम एक महिला ने छेडछाड का आरोप लगाया है उसका आरोप है कि जमीन का पट्टा देने के बहाने अपने घर बुलाकर उसके साथ छेडछाड की गई वहीं, तहसीलदार का कहना है कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है दोनों पक्ष थाने पहुंच गए और दोनो पक्षो ने पुलिस को आवेदन दिए है।
महिला के अनुसार पोहरी तहसीलदार ओपी राजपूत ने उसकी झोपडी तोड कर उसे सरकारी बिल्डिंग में रहने के लिए जगह दी थी. इसके साथ ही उसे आश्वासन दिया कि वे उसे सरकारी जमीन का पट्टा दिलवा देंगे महिला पिछले कई दिनों से पट्टे के लिए तहसीलदार के चक्कर काट रही थी।
पीडिता के अनुसार सोमवार देर शाम तहसीलदार राजपूत ने अपने चौकीदार मिश्री को उसके पास भेज कर पट्टा देने के लिए घर बुलाया जब वह उनके घर पहुंची तो तहसीलदार ने उसका हाथ पकड कर उसे कमरे में खींच लिया और उसके साथ छेड़छाड कर दी।
वहीं तहसीलदार ओपी राजपूत का कहना है कि महिला ने पट्टे की मांग करते हुए कुछ लोगों के साथ मेरे घर आकर मेरी मारपीट की है उसने मुझे फंसाने के लिए अपने कपडे फाड़ कर मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।
इनका कहना है
दोनो पक्षो ने आवेदन दिए है पुलिस दोनो पक्षो के आवेदन पर जांच कर रही है
आंनद राय पोहरी नगर निरिक्षक
