शिवपुरी। करैरा की सुनारी चौकी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम भैंसा में कल एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली राजकुमारी परिहार और उसके पुत्र अर्जुन परिहार के खिलाफ भादवि की धारा 306 आत्महत्या उत्प्ररेण और 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका मानकुंवर पत्नी राकेश परिहार उम्र 40 वर्ष का विवाद हैंडपंप से पहले पानी भरने को लेकर आरोपी राजकुमारी और उसके पुत्र अर्जुन से हो गया था। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके खिलाफ चौकी में मामला दर्ज करा दिया।
जिससे उसने भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की ठान ली और शाम को थाने पहुंची जहां दोनों की शिकायत उसने कर दी।
रिपोर्ट लिखाकर जब वह वापस लौट रही थी इसी बीच उसने अमरसिंह रावत के खेत में साड़ी का फंदा बनाकर आम के पेड़ पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई।
