शिवपुरी। कल पुलिस अधीक्षक मो. युसुफ कुर्रेशी द्वारा लुकवासा कस्बे में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कस्बेवासियों से प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि यातायात के नियमो को पालन करे और नशे से बचे तथा बैंको के नाम पर हो रही धोखाधडी से बचे।
ग्रामीणो से चर्चा करते हुए एसपी शिवपुरी मो.यूसूफ कुर्रेशी ने कहा कि आजकल बैंकों के नाम से लोगों को ठगने का काम बड़े जोरों पर चल रहा है जिससे वह सचेत रहें और उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आपको फोन लगाकर आपके एटीएम का पासवर्ड और बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी मांगे तो उसे न बतायें।
क्योंकि वह आपकी बैंक संंबंधी जानकारी इस्तेमाल कर ठगी कर सकते हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता की ओर से पुलिस की शिकायतें भी प्राप्त हुईं जिन पर पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाया और अपने अधीनस्थों को आगाह किया कि वह जनता के साथ अच्छा रिश्ता कायम करें।
अगर पुलिस ऐसा करने में असफल रही तो उन पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। वहीं श्री कुर्रेशी ने ग्रामीणों की मांग पर नवीन पुलिस चौकी भवन निर्माण और पुलिस बल बढ़ाने का आश्वासन दिया।
साथ ही उन्होंने ग्राम रक्षा समिति के पुनर्गठन में युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा समिति में क्रियाशील अच्छे सदस्यों को उनके कार्य को देखते हुए अनुभव प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जिससे वह सुरक्षा एजेंसियों में भी नौकरी पाने के हकदार होंगे।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से बस ड्रायवरों, कंडक्टरों द्वारा की जाने वाली बदसलूकी की शिकायतें भी कीं जिस पर श्री कुर्रेशी ने कोलारस थाना प्रभारी आरकेएस राठौर को ऐसे बस ड्रायवर और कंडक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया।
जनसंवाद कार्यक्रम करीब दो घंटे तक चलता रहा जिसमें अनेकों शिकायतों का निवारण हुआ। इस दौरान कोलारस थाना प्रभारी आरकेएस राठौर, चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा सहित उनके अधीनस्थ और बड़ी सं या में लुकवासा कस्बे के लोग मौजूद थे।
