शिवपुरी। कल करैरा थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा बस स्टेण्ड पर एक बाइक सवार बदमाश ने कट्टे के दम पर एक युवक को लूटने की कोशिश की थी जिसे कल शाम पुलिस ने गिर तार कर लिया है।
उसके पास से एक कट्टा और जिंदा राउण्ड बरामद हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने पहले अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 393, 11/13 एमपीडीपीके के एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया था।
वहीं शाम को आरोपी के पकड़े जाने पर वह नामजद कर लिया गया और उसके खिलाफ 25/27 आ र्स की धारा का इजाफा कर दिया गया।
विदित हो कि घनश्याम पुत्र लालाराम पाल उम्र 45 वर्ष कल करैरा आया हुआ था और दोपहर के समय वह बेरखेड़ा तिराहे पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था उसी समय बाइक पर सवार एक अज्ञात बदमाश वहां पहुंचा जिसने घनश्याम पर कट्टा अड़ा दिया और उसके पास रखा सामान मांगा लेकिन घनश्याम ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो बदमाश भाग गया।
बाद में युवक थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई तभी शाम को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक बदमाश प्रतिपाल पुत्र नारायण रावत निवासी बेरखेड़ा कट्टे के साथ संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा गया है जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को दोपहर में घनश्याम के साथ लूट का प्रयास करना स्वीकार कर लिया।
