
जानकारी के अनुसार रिंकेश पुत्र घनश्याम कुशबाह उम्र 38 वर्ष निबासी अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी को इंडिस्ट्रियल एरिया में गोदाम है। बीती रात्रि रिंकेश अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएस 9585 से माल उतरबाने गोदाम गये हुए थे। गोदाम के बाहर बाईक खड़ी करके रिंकेश गोदाम में माल उतरबाने लगे। माल उतरबाने के बाद जैसे ही रिंकेश घर जाने के लिए गोदाम के बाहर निकले तो गोदाम के बाहर से बाईक गायब मिली।
गोदाम के मालिक ने हर संभब जगह पर बाईक को तलाशा जब नहीं मिली तो देहात थाने में शिकायत की। जहॉ पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।