
जिसमें टॉस जीतकर हैप्पीडेज स्कूल के कप्तान अंकित यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें पहले खेलते हुए हैप्पीडेज ने निर्धारित 20 ओवरों में 143 रन का लक्ष्य शिवपुरी पब्लिक स्कूल को दिया लेकिन शिवपुरी पब्लिक की पूरी टीम 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शिवपुरी पब्लिक स्कूल की ओर से प्रयेश ने शानदार बल्ल्ेाबाजी की।
इस तरह से हैप्पीडेज ने 36 रन से मैच को जीतकर फायनल का खिताब अपने नाम कर लिया। हैप्पीडेज स्कूल की ओर से अंकित यादव के ऑलराउण्डर प्रदर्शन 49 रन और 4 विकेट के आधार पर मैन ऑफ दी मैच दिया गया। मैन ऑफ द मैच स्कूल प्राचार्य पद्मेश थपलियाल द्वारा दिया गया। हैप्पीडेज की इस जीत पर विद्यालय संचालिका गीता दीवान, विनय श्रीवास्तव, आदित्य भार्गव, महेन्द्र उपाध्याय, अंजू शर्मा, वत्सा मेहता सभी ने शुभकामनाएॅ दी है।