Independence Day 2025: आज यानी 15 अगस्त 2025 को हमारा देश भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर ओर गर्व, सम्मान और देशभक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि सन् 1947 में 15 अगस्त के दिन ही भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. ऐसे में हर साल इस खास दिन पर हम अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं और उन वीर शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
आजादी की लड़ाई में केवल तलवार और बंदूक ही नहीं, बल्कि जोश और जज्बे से भरे नारे भी बहुत ताकतवर हथियार थे. उस समय ये नारे लोगों को एकजुट करते थे और आज भी ये हमारे दिलों में जोश भर देते हैं. यहां हम 10 ऐसे ही मशहूर नारों की बात करेंगे, जो आजादी की लड़ाई में मशाल की तरह जलते रहे और आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप इन नारों को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।