
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गोलू खटीक निवासी करैरा के यहां 7 अक्टूबर को उसकी बहन का सगाई समारोह चल रहा था जिसमें विधायक खटीक के पुत्र दीपक खटीक और कपिल खटीक एवं उनके भतीजे आकाश खटीक, संजीव खटीक पुत्रगण महेश खटीक आ गए और समारोह में उत्पात मचाते हुए अभद्रता करना शुरू कर दिया, लेकिन समझाइश के बाद उक्त सभी लोग मौके से चले गये, लेकिन शनिवार को सुबह कपिल और दीपक खटीक पुन: गोलू के घर पर आ गए और गाली गलौंच करते हुए मेहमानों की बेइज्जती करने लगे। गोलू ने इस संबंध में विधायक खटीक को फोन लगाया। गोली का आरोप है कि विधायक ने अपने पुत्रों ने समझाने की बजाय खुला संरक्षण देते हुए फरियादी के साथ मारपीट करने की बात कही।
इसके बाद दोनों पुत्रों ने गोलू पर तलवार और लाठियों से हमला बोल दिया जिससे गोलू के सिर में चोट आई जब यह देखकर उसकी पत्नी रानी एवं अन्य परिजन मौके पर आये तो उन पर भी हमला कर दिया। गोलू और रानी के गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया। फरियादी जब करैरा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे तो विधायक एवं उसके पुत्र पहले से ही थाने में मौजूद थे। गोलू ने आरोप लगाया कि विधायक ने अपने पद का इस्तेमाल करते हुए हमारे ऊपर ही मामला दर्ज करा दिया। गोलू खटीक ने बताया कि विधायक पुत्रों द्वारा उस पर रिपोर्ट वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है एवं उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। आज पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में गोलू खटीक ने विधायक पुत्रों एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ स त कार्यवाही करने एवं उन्हें गिर तार करने की मांग की है।