पिछोर। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम कालीपहाड़ी में बीते रोज अपने घर के बाहर बंधी 7 भेंसों को चोर हांक कर ले गये। इस घटना की सूचना घर बालों को सुबह जागने पर लगी। जब घर के बाहर बंधी 7 भेसों सहित गाय के बछड़े गायब थे। इस बात की शिकायत फरियादी ने पिछोर थाने में की जहॉ पुलिस ने संदेहीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में भैयालाल लोधी पुत्र करनजू लोधी उम्र 36 वर्ष की 4 भैंसे, 2 पडिय़ा, सहित एक गाय के बछड़े घर के बाहर बधें हुए थे। बीती रात्रि चोरो ने भैसों को निशाना बनाते हुुए हांक कर ले गये।
इस बात की भनक परिजनों को सुबह जागने पर लगी तो उन्होनें पिछोर थाने में पुहॅच कर संदेही राजेश जाटव और बृजेश जाटव निवासी बनगवां के खिलाफ धारा 379 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।