
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम गदाईपुरा में रहने वाली एक नाबालिक बालिका को गावं की किसी शादी में करैरा निवासी राहुल जाटव से प्यार हो गया जब उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष की थी। इस प्यार में शादी के वादे किए गए लेकिन बालिका के बालिग होने पर।
बताया जा रहा है दोनो प्रेमी प्रेमिका लगातार 3 वर्ष तक रिलेशनसिप में रहे। दोनो के बीच जिस्मानी सबंध भी हो गए। प्रेमिका ने अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण की तो उसने अपने प्रेमी राहुल से शादी करने की बात कही। जिस पर से किसी न तरह राहुल उसे टालता रहा और जिस्मानी सबध्ंा बनाता रहा।
प्रेमिका को धीरे-धीरे लगना लगा कि राहुल उससे शादी नही करेगां बल्कि वह उसके जिस्म से खेल रहा है। युवती ने पूरा घटनाक्रम अपने परिजनो को बताया। परिजनो ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मन बनाया और करैरा पुलिस ने प्रेमी राहुल जाटव के खिलाफ इस प्यार में सब कुछ लुटा बैठी प्रेमिका के रिर्पोट के आधार पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया।
करैरा। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम गदाईपुरा में निवासरत एक बालिका ने अपने ही प्रेमी पर बलात्कार का मामला दर्र्ज कराया है। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।