
जानकारी के अनुसार व्यापारी कुलदीप बिंदल पुत्र रामभरोसी बिंदल उम्र 32 वर्ष निवासी एप्रोच रोड़ कोलारस ने बीते रोज कोलारस कृषि उपज मंड़ी में सोयावीन खरीदा था। इस सोयाबीन को आज बेचने के लिये ट्रक में लोड़ कराने के बाद मंड़ी का गेटपास बनवाने कुलदीप पहुॅचा नाकेदार सतीश करारे के पास पहुंचा।
कुलदीप का आरोप है कि ने मंड़ी में पदस्थ नाकेदार सतीश करारे ने गेट पास बनाने के एवज में रूपये मांगे। जब कुलदीप ने रशीद के अनुसार रूपये दिये तो नाकेदार सतीश करारे ने अतिरिक्त पैसे मीटिंग और अन्य खर्चें के लिये मांगे।
जब कुलदीप ने रूपये देने से इंकार किया तो नाकेदार सतीश व्यापारी कुलदीप से उलझ गया। दोनो में इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। उसके दोनो के बीच हाथापाई भी हो गई।
इस हाथापाई के बाद मौके पर ही व्यापारी कुलदीप को दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश होकर वही गिर गया। जब कुलदीप को गिरता हुआ अन्य व्यापारीयों ने देखा तो उसे लेकर उपस्वास्थय केन्द्र कोलारस पहुॅचे जहॉ कुलदीप की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहॉ कुलदीप का इलाज जारी है।