बास्केटबॉल प्रतियोगिता: युवा वॉरियर्स ने शिवपुरी सुपर किंग को हराया

शिवपुरी। जिले में खेलों की गतिविधियों को बढ़ाबा देने के उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में व जिला बास्केटबॉल संघ तथा क्लबों के सहयोग से जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज उद्घाटन मैच में युवा वॉरियर्स ने शिवपुरी सुपर किंग को हराया। 

इस अवसर पर खिलाडियों को अपने उद्बोधन में अजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया की यह प्रतियोगिता बीस वर्षो बाद आयोजीत की जा रही है। और खिलाडियों के लिये यह अच्छी पहल है। खिलाडी अपना अमुल्य समय ज्यादा से ज्यादा समय खेल मैदान में दे जिससे की वह खेलो की बारिकीयों को समझ के आगे बढ सके और अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सके । 

उद्घाटन मैच से पूर्व दोनो टीमो के खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर मैच प्रार भ किया गया । आज के दिन का पहला मुकाबला युवा वॉरियर्स और शिवपुरी सुपर किंग के बीच खेला गया जिसमें युवा वॉरियर्स ने शिवपुरी सुपर किंग को 31-19 से हराया । 

दुसरा मुकाबला किड्स गार्डन स्कुल व सरस्वती विद्यापीठ के मध्य खेला गया जिसमें सरस्वती विद्यापीठ ने 32-12 से हराया वही तीसरा मुकाबला युवा टाइगर व गोल्ड स्टार के मध्य खेला गया जिसमें युवा टाइगर ने 12-06 से हराया । विजेता टीमो ने अगले दौर में प्रवेश किया। 

इन मैचो में निर्णायक की भूमिका एन.आई.एस. कोच गुना के दुर्गेश सक्सेना व सागर युनीवर्सिटी के स्पोट्र्स अधिकारी  महेन्द्र बाथम व शिवनाथ सिंह एन.आई. एस. शिवपुरी व ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम ने निर्णायको की भूमीका निभाई व कार्यक्रम का सफल संचालन गीरीश मिश्रा (मामा) द्वारा किया गया ।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!