शादी के पांच साल बाद भी बच्चे नहीं होने से तंग महिला ने गटका जहर

शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम टोंगरा की रहने वाली एक महिला ने पति के तानों से तंग आकर खेत में डालने वाली दवा का का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। 

अस्पताल चौकी प्रभारी को दिए गए बयान में महिला नीतू कुशवाह पत्नी विनोद कुशवाह निवासी टोंगरा ने बताया कि उसकी शादी को पांच वर्ष हो गए और उसके यहां कोई संतान नहीं हुई जिसके कारण पति आये दिन बांझ कहकर ताने मारता था मारपीट भी करता था इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। महिला के अनुसार वह रोज-रोज ताने सुन-सुनकर और मारपीट से तंग आ गई और उसने खेत में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया। 

दवा खाने के बाद महिला की हालत बिगडऩे लगी। जब परिजनों ने महिला की हालत बिगड़ते हुए देखा तो उसे तुरंत जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!