
अस्पताल चौकी प्रभारी को दिए गए बयान में महिला नीतू कुशवाह पत्नी विनोद कुशवाह निवासी टोंगरा ने बताया कि उसकी शादी को पांच वर्ष हो गए और उसके यहां कोई संतान नहीं हुई जिसके कारण पति आये दिन बांझ कहकर ताने मारता था मारपीट भी करता था इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। महिला के अनुसार वह रोज-रोज ताने सुन-सुनकर और मारपीट से तंग आ गई और उसने खेत में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया।
दवा खाने के बाद महिला की हालत बिगडऩे लगी। जब परिजनों ने महिला की हालत बिगड़ते हुए देखा तो उसे तुरंत जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।