
जिसमें अतिथि के रूप में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, विधायक प्रहलाद भारती, एसएएफ कमाडेंट अशोक गोयल, आईटीबीपी कमाण्डेंट दिनेश कुलश्रेष्ट, कमाण्डेंट रोशन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीएम रूपेश उपाध्याय की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही।
रात 9 बजे से शुरू हुई इस प्रतियोगिता का आनंद हजारों लोगों ने लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरूस्कार सीनियर वर्ग में जहां निधि ग्रुप ने जीता, वहीं जूनियर वर्ग में एशियन पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपनी रोचक प्रस्तुति से दर्शकों को ताली बजाने के लिए विवश कर प्रथम पुरूस्कार जीता।
गांधी पार्क में नवरात्रि महोत्सव का शवाब चरम पर है। इसी कड़ी में कल रोचक डांडिया एवं गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जो कि दो वर्गो में आयोजित की गई। महाआरती के पश्चात प्रारंभ हुई डांडिया एवं गरबा प्रतियोगिता में सबसे पहले जूनियर वर्ग में टीमों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। जिनका वहां उपस्थिति अतिथियों और श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
जूनियर वर्ग के बाद सीनियर वर्ग में भी टीमों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी। सीनियर वर्ग में निधि ग्रुप ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त कर 5100 रूपए का ईनाम जीता वहीं 3100 रूपए के इनाम के साथ ट्रयू गाईज ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जबकि रिद्धमिक ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 2100 रूपए का पुरूस्कार जीता। जूनियर वर्ग में दूसरा स्थान किड्जी स्कूल ने प्राप्त किया जिसे 2100 रूपए का पुरूस्कार दिया गया वहीं डायमंड एचीवर ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 1100 रूपए का पुरूस्कार जीता।