छेड़छाड़ के आरोपी और उसके परिजनों ने युवती पक्ष पर बोला हमला

शिवपुरी। करैरा के वार्ड क्रमांक 14 में बीती रात्रि घर के बाहर बैठी एक युवती के साथ मोहल्ले में रहने वाले युवक रूपेश खटीक ने छेड़छाड़ कर दी और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी रूपेश खटीक और उसके परिजनों ने युवती पक्ष पर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने एक ओर जहां आरोपी रूपेश खटीक के विरूद्ध छेड़छाड़ का मामला कायम किया है वहीं दोनों पक्षों के विरूद्ध मारपीट की क्रॉस कायमी भी की है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में 22 वर्षीय युवती अपने निवास स्थान 14 में बैठी हुई तभी रूपेश खटीक वहां आया और उसने युवती के समक्ष अपने प्यार का इजहार किया जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर वह उसके प्यार को स्वीकार नहीं करेगी तो वह उसको उठाकर ले जाएगा। इस घटना की जानकारी युवती ने अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने आरोपी को समझा बुझाकर भगा दिया। लेकिन आज सुबह आरोपी रूपेश खटीक अपने परिवार के दीपक, राजेन्द्र, नीरज और संजय खटीक के साथ युवती के घर पहुंचा जहां आरोपियों ने घातक हथियारों से घर में घुसकर हमला बोल दिया जिसमें  आकाश और लीला खटीक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बताया जाता है कि इस मामले में आरोपी पक्ष की दवाब के बाद पुलिस ने फरियादी युवती पक्ष के विरूद्ध भी मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने आकाश खटीक, सहित महेश, संजीव, अरूण और लीला खटीक के खिलाफ धारा 294, 323,  452, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया। जबकि आकाश खटीक की रिपोर्ट पर से रूपेश, दीपक, राजेन्द्र, नीरज, धीरज और संजय के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 452, 341, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

विधायक खटीक ने किया युवती पक्ष का समर्थन
इस मामले में कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक ने युवती पक्ष का समर्थन किया है और कहा है कि पुलिस को इस मामले में युवती पक्ष के विरूद्ध कायमी नहीं करना  चाहिए। विधायक का कहना है कि आरोपी युवक युवती को काफी ल बे समय से परेशान कर रहा था और वह इस मामले में युवती के साथ खड़ी हैं। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!