
जानकारी के अनुसार सीताराम गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी सिंघारई अपने साथी मेहरबान के साथ पास ही स्थिति जंगल में भेंस चराने गया हुआ था। दोपहर में तेज धूप पडऩे पर सीताराम को प्यास लगी। तो वह पास में ही स्थिति तालाब में पानी पीने के लिये चला गया।
सीताराम तालाब में से पानी पी रहा था तभी अचानक तालाब में से मगर आ गया। और सीताराम को दबौच लिया। सीताराम के चिल्लाने पर साथी मेहरवान आ गया और मगर मेें पत्थर मारने लगा। मगर सीताराम को पकडक़र पानी में खींच कर ले जाने लगा। त ाी मेहरबान ने बड़े पत्थर मारे। अचानक हुए इस हमले से मगर डर गया और सीताराम को छोडक़र पानी में भाग गया।
सरेआम मौत के मुॅह से निकलकर आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मेहरवान ने पुलिस को दी। जहॉ पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर फॉरेस्ट की टीम को बुलाया और घायल सीताराम को कोलारस उपस्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया जहॉ युवक की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।